हत्या का लाइव वीडियोः जमीन के लिए चाचा को भतीजों ने मौत के घाट उतारा

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक बजुर्गु को इतनी बेरहमी से पीट रहे हैं कि तड़पते हुए उसकी जान चली गई। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। जिले के बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र के सुरजपुर गांव का है जहां पारिवारिक जमीनी विवाद में दो भतीजों ने अपने बुजुर्ग चाचा गोरेलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को परिजन इलाज के लिये पहले बलदेवगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों सूरज और अखिलेश लोधी की तलाश में जुट गई है। अविनीश गिरी चौकी प्रभारी देवरदा बलदेवगढ़ ने दी।