जबलपुर में हिंसा के पहले गिरफ्तार हुए डेढ़ दर्जन लोग : जुम्मे की नवाज के बाद रैली निकालने पर अड़े थे युवा
अफवाह फैलाकर जबलपुर की फिजा बिगडने का रच रहे थे षडय़ंत्र, मुस्तैद पुलिस ने सम्हाला मोर्चा

जबलपुर, यशभारत। देशभर में समाज की टिप्पणी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बाद जबलपुर में भी शुक्रवार जुम्मे की नवाज के बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने विरोध स्वरुप रैली निकालना तय किया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानताल पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि जुम्मे की नवाज के बाद मुस्लिम युवक एक रैली का आयोजन करने जा रहे है। जिसकी अफवाह फैलाई जा रही है और बड़े स्तर पर पर्चे छपवाकर रद्दी चौकी से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर की सरगर्मी थी।
3 थानों की पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
टिप्पणी के खिलाफ युवाओं की रद्दी चौकी से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकालकर, विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी थी। जिसके लिए बकायदा पर्चे भी छपवा लिए गए थे। सूचना के बाद मौके पर बेलबाग, हनुमानताल और गोहलपुर पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए तीनों ही क्षेत्रों से करीब डेढ़ दर्शन युवाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विवादित पर्चे जब्त किए गए है।
दहशत फैलाने की साजिश नाकाम
देशभर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद युवाओं की तैयारी जबलपुर को दहलाने की बतलाई जा रही थी। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए रैली के आयोजनकर्ताओं की कमर तोड़ दी और घरों से निकाल-निकाल कर, रैली की अफवाह फैलाने वाले युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद गोहलपुर, हनुमानताल , बेलबाग में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
भारी पुलिस बल तैनात
इस प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस प्रदर्शन की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।