भोपाल के दवा बाज़ार में FDA का बड़ा छापा

भोपाल के दवा बाज़ार में FDA का बड़ा छापा
भोपाल, यशभारत। राजधानी में फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की टीम ने आज मंगलवार को दवा बाज़ार में बड़ी छापेमारी की है। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद प्रशासन की है। इस कार्रवाई में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए दो कफ सिरप—रेस्पिफ्रेस डी (Respifress D) और एएनएफ (ANF) की बड़ी खेप जब्त की गई है।
80 बोतलें जब्त, डायएथिलीन ग्लाइकॉल का खतरा
FDA की टीम ने दवा दुकानों पर पहुँचकर प्रतिबंधित कफ सिरप की कुल 80 बोतलें जब्त कीं, जबकि 10 बोतलों को सैंपल लेने के लिए सील किया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब हाल ही में री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर कफ सिरप में खतरनाक केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) की अधिक मात्रा पाई गई थी।
जांच में तीन कफ सिरप अमानक
मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में पहले ही यह खुलासा हो चुका है कि 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक (Substandard) पाए गए हैं:
कोल्ड्रिफ (Coldrif) (तमिलनाडु निर्मित)
री लाइफ (Re Life) (गुजरात निर्मित)
रेस्पिफ्रेस टीआर (Respifress TR) (गुजरात निर्मित)






