
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कैश वैन लूट मामले में पुलिस की जांच पड़ताल तेज हो गयी है। इतना बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने बाहर के कुछ साथियों की मदद ली थी। जानकर हैरानी होगी कि जबलपुर में कैश वैन लूटने का यह अपनी तरह का पहला मामला है। पुलिस वारदात के बाद मिले सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। अनेक टीमें गठित की गईं है, जो लगातार आरोपियों को तलाश करने में जुटी हंै।
12 टीमें की गईं गठित
आईजी उमेश जोगा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट और हत्या के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर, 12 टीमें गठित कीं हैं। जिसमें पांच टीमें क्राइम ब्रांच की लगाई गई है। टीमें लागतार छापामार कार्रवाई कर, आरोपियों की पतासाजी करने में जुटी हैं।
सीसीटीव्ही से मिले है कुछ सुराग
आईजी उमेश जोगा ने बताया कि घटना के मिले सीसीटीव्ही फुटेेज के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश कर रही है। फुटेज में कुछ सबूत जरूर मिले है, जिसके आधार पर गठित टीमें लगातार काम कर रही हैं, जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
स्थानीय की है मिलीभगत
वहीं, गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे है कि बाइक सवार दो लुटेरों में से एक की वेशभूषा स्थानीय लग रही है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी दो से ज्यादा भी हो सकते हैं। लिहाजा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
यह है मामला
दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 6 लाख रुपए लूट कर बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी, फि र रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई, वहीं बाकी तीनों घायल है। वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीव्ही में रिकॉर्ड हो गई है। इसमें आरोपी गोली मारते नजर आ रहे हैं। मृत गार्ड का नाम राजबहादुर पटेल है, जबकि राजबहादुर सिंह, श्रीयांश ताम्रकार और ड्राइवर अभिषेक यादव घायल हो गए। यह पूरी वारदात महज कुछ मिनटों की है। जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।