जबलपुर में *पति-पत्नी और वो* का मामला: प्रेमिका के लिए 9 साल पुरानी शादी तोड़ी, बच्चे को लेकर दर-दर भटक रही पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। रांझी में पति-पत्नी और वो का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पति ने 9 साल पुराने शादी के पवित्र रिश्ते को अपनी प्रेमिका के लिए पल भर में तोड़ दिया और तो और बच्चे की मासूमियत भी आरोपी पति को रास नहीं आई। रोज के ताने और मारपीट से तंग आकर पीडि़ता ने थाने में गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला कायम कर , जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय महिला निवासी मोहनी तिराहा ने बताया कि उसके पति राहुल का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है। शादी के इतने वर्ष व्यतीत होने के बाद भी पति अपनी प्रेमिका को छोडऩे तैयार नहीं है और उससे शादी कर लेने का ताना मारकर, उसे घर से धक्के मारकर भगा दिया है। जिसके बाद अब वह दर-दर की ठोकरें खा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।