जबलपुर
थाना प्रभारी व आरक्षक की सक्रियता से कर्बला तालाब के पास से गुम बच्ची मिली वापस,मां ने भी राहत की सांस

जबलपुर यश भारत । कर्बला तालाब के पास पुलिस मुस्तैदी से मोहर्रम के पर्व को संपन्न कराने में लगी हुई है जिसमें की दूर-दूर से लोग कर्बला तालाब पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में एक परिवार की बच्ची उस वक्त गुम हो गई जब कर्बला तालाब के पास भीड़ लगी हुई थी। इसी वक्त एक महिला अपनी गुम बच्ची की शिकायत लेकर टेंट लगा कर बैठे मदन महल थाना प्रभारी के पास पहुंची. मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने तुरंत ही मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपनी टीम को बच्ची को ढूंढने में लगा दिया और लगातार अनाउंस करते रहे .इस बीच एक आरक्षक साकेत तिवारी ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की को ढूंढ लिया, जिसके बाद बच्ची के परिवार और उसकी मां ने राहत की सांस ली।