जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

धरती की धुरी को खिसकाने वाला प्लान: अंतरिक्ष में सोलर पावर स्टेशन बनाने की चीन की बेहद खास योजना का खुलासा

बीजिंग, एजेंसी। चीन के सीनियर साइंटिस्ट ने सुपर हेवी रॉकेट्स का इस्तेमाल करके अंतरिक्ष में सोलर पावर स्टेशन बनाने की एक बेहद खास योजना का खुलासा किया है. उन्होंने इसे ‘धरती के ऊपर एक और थ्री गॉर्जेस डैम प्रोजेक्टÓ कहा है. अंतरिक्ष-आधारित सोलर पावर स्टेशन पृथ्वी की कक्षा में सूर्य से एनर्जी इक_ा करते हैं और इसे जमीन पर भेजते हैं, जिससे लतागात ऊर्जा मिलती है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र का च्च्मैनहट्टन प्रोजेक्टज्ज् कहा जाता है। स्पेस पर आधारित सोलर स्टेशन बिना मौसम या दिन-रात के चक्र से प्रभावित हुए एनर्जी जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, अंतरिक्ष में ऊर्जा घनत्व बहुत अधिक होता है । पृथ्वी की सतह पर औसत से लगभग 10 गुना ज्यादा. रॉकेट साइंटिस्ट और चीनी इंजीनियरिंग एकेडमी (सीएई) के सदस्य लॉन्ग लेहाओ ने कहा, च्च्हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि थ्री गॉर्जेस डैम को 36,000 किमी (22,370 मील) ऊपर भूस्थिर कक्षा (जियोस्टेशनरी ऑर्बिट) में ले जाना. यह एक अविश्वसनीय परियोजना है जिसका हमें इंतजार है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel