जबलपुर में तहसीलदार-कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ धक्का-मुक्की, एफआईआर दर्ज : बूथ में हंगामा कर रहे युवक को समझाना भारी पड़ा

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव के तहत जबलपुर खालसा स्कूल मतदान केन्द्र क्रमांक 916 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और तहसीलदार-कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के बीच वाद-विवाद हो गया। युवक के द्वारा हंगामा करने पर तहसीदार समझाने पहुंचे थे। इसके बाद वह आग बबूला हो गया और उसने धक्का मारते हुए तहसीलदार को बाहर कर दिया। घटना की शिकायत तहसीलदार ने रांझी थाने में दर्ज की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने रांझी थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मतदान क्रमांक 916 में ईव्हीएम की शिकायत पर जांच करने पहुंचा था, देखा तो मतदान क्रमांक 907 में युवक मनीष जैन हंगामा कर रहा था। वहां पहुंचा तो युवक गुस्से में उलझ गया और कॉलर पकड़, धक्का देखकर बाहर कर दिया। साथ में मौजूद पुलिस आरक्षक ने द्वारा हंगामा कर रहे मनीष जैन को बताया गया कि जिससे विवाद कर रहे है वह तहसीलदार-कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हैं। वाबजूद युवक नहीं माना और धक्कामुक्की करता रहा। पुलिस ने शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर प्रकरण दर्ज किया है।