
जबलपुर, यशभारत। गौर सालीबाड़ा से 8 मार्च 2022 को घर से गायब हुई 20 वर्षीय युवती का शव ग्वारीघाट के नावघाट में उतराते हुए मिला था। गायब युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गौर चौकी में दर्ज कराई थी, बेटी को खोजते हुए पिता ग्वारीघाट पहुंचा, जहां नाविकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही युवती को दफना दिया है। अब पिता अपनी बेटी के शव की मांग कर रहा है। जिसके बाद पुलिस युवती के शव को कब्र से निकाला गया।
जानकारी अनुसार सालीबाड़ा गौर निवासी पूजा बर्मन 20 साल घर से बिना बताए लापता हो गयी थी। जिसका शव बाद में ग्वारीघाट के नावघाट में मिला। पुलिस ने शव का पीएम कराकर उसे दफना दिया। जबकि गौर चौकी में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोपी
पीडि़त पिता हल्के राम बर्मन निवासी सालीबाड़ा ने बताया कि उनकी गायब बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट गौर चौकी में दर्ज करवाई थी, शिनाख्तगी करने फोटो भी दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी ग्वारीघाट पुलिस ने उनकी बेटी के शव को बगैर कोई जांच किए हुए ही दफना दिया। पुलिस यदि मुस्तैद होती तो गौर चौकी के गुमशुदगी के रिकॉर्ड से मिलान कर, आराम से युवती के पिता तक पहुंचा जा सकता था। लेकिन मामले को दबाने के लिए ग्वारीघाट पुलिस ने युवती के शव को दफना दिया। तो वहीं गौर चौकी पुलिस भी हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही।
नाविकों ने बताया-बेटी को पुलिस ने दफना दिया
पीडि़त पिता के संबंधियों ने बताया कि वह बेटी के गायब होने के बाद से ही लगातार यहां-वहां उसकी खोजबीन कर रहे है। जिसके चलते वह ग्वारीघाट गए और वहां नाविकों को फोटो दिखाकर बेटी के बारे में पूछा। जहां कुछ नाविकों ने बताया कि उनकी बेटी यहीं उतराते हुए दिखी थी, जिसको पुलिस ने दफना दिया।
इनका कहना है…
मामले में मृतिका के पिता उपस्थित हुए है। जिनकी मांग पर दफनाए शव को निकाले जाने की प्रक्रिया कर, निकाला गया।
भूमेश्वरी चौहान, ग्वारीघाट थाना प्रभारी