जबलपुर बेलखेड़ा में उपसरपंच का हठ, प्रतिमा विसर्जन कुंड में कराए जाने पर अर्धनग्न होकर ब्रिज के नीचे लेटकर जताया विरोध

जबलपुर यश भारत। जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब मनखेड़ी के उपसरपंच मनोज पटेल एवं दुर्गा समिति सदस्यों द्वारा ग्राम में स्थापित दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए छरऊघाट ले जा रहे थे । तभी पुलिस ने प्रतिमा विसर्जन कुंड में करने के लिए कहा लेकिन समिति के लोग तैयार नहीं हुए और प्रतिमा ले जाने लगा। पुलिस ने नर्मदा में विसर्जन करने से रोका इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद मनोज पटेल उपसरपंच बनखेड़ी दुर्गा प्रतिमा को लेकर बनखेड़ी ब्रिज के नीचे पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया । यह खबर जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे मनोज पटेल को समझाइश देने का प्रयास किया गया किंतु समाचार लिखे जाने तक वह अपनी बात में अडिग रहे कि हम तो दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नर्मदा जी में ही करेंगे । इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने ब्रिज के नीचे काफी हंगामा खड़ा कर दिया । वहां पहुंचे नायब तहसीलदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अंभोरे उप सरपंच समझाने में लगे हैं।