जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई: हनुमानताल थाना क्षेत्र का मामला…
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की मांग

जबलपुर,यशभारत। सोशल नेटवर्किंग साइट पर धार्मिक भावना आहत करने की पोस्ट के बाद से रविवार को विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा और वे सीधे हनुमानताल थाना पहुंचकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे जिसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। इस संबंध में हनुमानताल पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई जाएगी। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हनुमानताल निवासी मुशर्रफ ने सोशल साइट पर धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट की है जिससे हम सभी आक्रोशित हैं। कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।