जिला अधिवक्ता संघ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल ज़ारी
अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगे पूरी न होने से आक्रोश

जबलपुर,यशभारत। अधिवक्तागणों को हो रही कठिनाईयों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल 25 सितम्बर से ज़ारी है। लेकिन अभी तक शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्यापत है।
अधिवक्ता संघ ने बताया कि विगत लंबे समय से जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित कर 746.99 लाख रूपये के सबंध में 22 मार्च 2024 को विधि विभाग मध्यप्रदेश शासन को प्रेषित किया गया था, जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर की बिल्डिंग में चार लिफ्ट लगी हुई है, जिसमें से 2 लिफ्ट बंद है और एक लिफ्ट विगत एक वर्ष से बंद है एवं मात्र एक लिफ्ट जो संचालित हो रही है जिस कारण जिला अधिवक्ता संघ भवन में पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही अधिवक्ता बिल्डिंग में बने टॉयलेट का ढाल सही ना होने के चलते पूरी बिल्डिंग में रिसाव की स्थिति बनी हुई है, बेसमेन्ट में पानी भरा रहता है जिसका आज तक स्थिर हल नहीं हुआ है







