ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मासूम बालक को पड़ोसी के कुत्ते ने काटा:11 वर्षीय बालक भागा तो उसके शरीर पर गढ़ा दिए दांत

ग्वालियर में घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय बालक पर कुत्ते ने हमलाकर चींथ डाला। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के शेख की बगिया, रस्सियों वाले मोहल्ले की है। घटना का पता चलते ही परिजनों कुत्ते काटने से घायल हुए बालक को उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी हालत गंभीर है। वहीं मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के शेख की बगिया में रहने वाली रानी शाक्य पत्नी जीवन लाल शाक्य ने शिकायत की है कि बीती रात उनका ग्यारह वर्षीय बेटा लोकेश शाक्य दरवाजे पर खेल रहा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मान सिंह शाक्य अपने पालतू कुत्ते को लेकर घूमने लगा। कुछ देर बाद उसने कुत्ता छोड़ दिया जो खेल रहे लोकेश के पास पहुंचा और हमला कर दिया। जब तक लोग मदद करते कुत्ते ने लोकेेश को चींथ डाला, जिससे उसके शरीर में कई जगह घाव हो गए। घटना का पता चलते ही परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

जांच कर कार्यवाही करने की कही बात

जनकगंज थाना प्रभारी विपिन सिंह चौहान का कहना है कि घर के बाहर खेल रहे एक बालक को पड़ोसी कुत्ते ने काट लिया था जिससे वह घायल गया था। घायल बालक के परिजनों की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button