जबलपुर पुलिस ने नाबालिग और युवती को किया दस्तयाब : गुस्सा होकर छोड़ दिया था घर,ट्रेन में बैठकर जा रही थी गाडरवारा

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत घर से गुस्सा होकर गई एक नाबालिग सहित युवती को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। विगत दिनों क्षेत्र से दोनों ही गायब हो गयंी थीं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया था।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र रिज रोड से एक 14 वर्षीय नाबालिग गायब हो गयी थी। वहीं बिलहरी क्षेत्र से 20 वर्षीय युवती भी अचानक घर से गायब हो गयी थी। दोनों ही परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पतासाजी की तो पता चाल कि गाड़वारा ट्रेन में एक नाबालिग बैठी है। जिसके बाद जीआरपी ने नाबालिग से पूछताछ कि तो पता चला कि परिजनों के डांटने पर वह घर छोड़कर जा रही थी। जिसके बाद तत्काल गोराबाजार थाना से संपर्क किया गया। जहां नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। तो वहीं युवती की कॉल डिटेल ट्रेस कर आसपास संपर्क कर दस्तयाब कर लिया गया है।