जबलपुर के 11 निरीक्षकों का होगा प्रमोशन

जबलपुर। प्रमोशन की राह देख रहे पुलिस निरीक्षकों के प्रमोशन का रास्ता अब साफ हो गया है| पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर प्रमोशन के कगार पर खड़े निरीक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी गई है|जिसके बाद जल्द ही उन्हें प्रमोट कर डीएसपी बना दिया जाएगा|इसमें जबलपुर जिले के भी 11 निरीक्षक शामिल है|
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य इकाई प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि उनके जिला अथवा शाखा में पदस्थ निरीक्षक एवं समकक्ष अधिकारियों के संबंध में विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण एवं दंड प्रभाव सील होने के संबंध में संपूर्ण जानकारी आगामी 30 अप्रैल तक पुलिस मुख्यालय भेजें|
इस कैटेगरी में जबलपुर जिले में पदस्थ पांच निरीक्षक आ रहे हैं|जिनमें ओम थी थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस बघेल, लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पाटन थाना प्रभारी निरीक्षक आसिफ इकबाल, जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील नेमा,निरीक्षक मधुर पटेरिया, निरीक्षक लोकायुक्त ऑस्कर किंडो, सुरेखा परमार, उमा शंकर सोनी, दिलीप कुमार मरकाम, कंपनी कमांडर सुबोध लोखंडे एवं विशेष शाखा में पदस्थ निरीक्षक अखिलेश शर्मा का नाम भी शामिल हैं| सूत्रों की माने तो विभागीय प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही उक्त अधिकारियों के प्रमोशन कर डीएसपी बनाते हुए लिस्ट जारी कर दी जाएगी|