जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर के अहातों में पहुंची महिलाएंः पैक लगा रहे शराबियों को दिए गुलाब तो सबकी उतर गई दारू

जबलपुर, यशभारत। महिला दिवस के मौके पर शहर में अनेक आयोजन हुए है। लेकिन चेरीताल क्षेत्र में कुछ महिलाओं ने अनोखे ढंग से महिला दिवस मनाया। महिलाएं शराब के आहातों में पहंुच गई उन्होंने पैक लगा रहे शराबियों को गुलाब के फूल बांटे। महिलाओं के इस कदम को लेकर कुछ देर के लिए शराबी भी हैरान हो गए कुछ की तो दारू उतर गई और वह मौके से भाग खड़े हुए हैं।

जानकारी के अनुसार चेरीताल शराब दुकान और अहाता उस समय मजमा जब गया कुछ महिलाएं हाथ में फूल लेकर अंदर घुस गई । अहाता मालिक और शराब दुकान के कर्मचारियों ने महिलाओं को रोकने का काफी प्रयास किया परंतु महिलाएं नहीं मानी उन्होंने टेबिल में बैठकर दारू पी रहे लोगों को फूल देकर शराब छोड़ने का आग्रह किया। इस दौरान कुछ शराबी भागते नजर आए और कुछ चेहरा छुपाते रहे।
बड़बड़ान लगा , फूल लेकर खूब हंसा शराबी
बताया जा रहा है कि शराब पीकर अहाता से बाहर आ रहे जब एक व्यक्ति को महिलाओं ने रोका और फूल दिया तो वह होश में नहीं था। फूल लेने के बाद शराबी नशे में खूब हंस रहा था। बाद में उसका साथी उसे अपने साथ ले गया।