जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर की इस पंचायत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानितः तीसरी बार मिलेगा पुरस्कार, सरकार की योजनाओं में देश भर में सबसे बेहतर पंचायत साबित हुई

जबलपुर, यशभारत। भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय द्वारा जिले के शहपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत सिहोदा का वर्ष 2020-21 के पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड के लिए चयन किया गया है। ग्राम पंचायत सिहोदा को यह अवार्ड 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पल्ली में पंचायती राज दिवस पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस समारोह के माध्यम से ग्राम पंचायत सिहोदा के बैंक खाते में अवार्ड के साथ प्राप्त होने वाली पुरस्कार राशि भी अंतरित करेंगे।

278985619 1556386158069054 5314761457110405331 n

पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार के पंचायत राज संचालनालय द्वारा प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जबलपुर जिले के शहपुरा विकासखंड में ग्राम पंचायत सिहोदा इनमें से एक है। यह तीसरा अवसर है जब ग्राम पंचायत सिहोदा को पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड प्रदान किया जा रहा है। पूर्व में वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में सिहोदा को यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है। अवार्ड के साथ ग्राम पंचायत सिहोदा को दोनों बार पुरस्कार के रूप में 8-8 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त हुई थी।

20 2
जिला पंचायत की सीईओ डाॅ. सलोनी सिडाना के अनुसार ग्राम पंचायत सिहोदा को वर्ष 2020-21 का पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, अधोसंरचना विकास, जल संवर्धन, जैविक खेती, करारोपण, साक्षरता, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गये कार्यों के लिए प्राप्त हुआ है। इन कार्यों का सत्यापन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था।

21 2

ग्राम पंचायत सिहोदा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के छह स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हें जीविका उपार्जन की गतिविधियों से जोड़ा है। स्वच्छता अभियान में इस ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त हो चुका है। अधोसंरचना विकास के कार्यों के तहत सिहोदा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन और स्कूल भवन की मरम्मत एवं बाउंड्रीबाल का निर्माण किया गया है। जल संवर्धन के लिए 8 स्थानों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के कार्य किये गये हैं। इसी प्रकार जैविक खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाकर केंचुआ खाद बनाई जा रही है तथा दस व्यक्तिगत बाॅयोगैस संयत्र भी बनाये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के कार्य के तहत 2 हजार से अधिक पौधे लगाये गये हैं तथा ग्राम पंचायत की सभी बेटियों का स्कूल में एडमिशन कराया गया है।

22 2

जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का इस दिन देशभर में होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित इस समारोह में पूरे देश के पंचायत प्रतिनिधियों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।

23 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel