जंकफूड को न कहने का लिया संकल्प आज वल्र्ड साइकिल डे पर साइकिल फाॅर चेंज का आयोजन

जबलपुर। आज वल्र्ड साइकिल डे पर जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी, एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान साइकिल फॉर चेंज के अंतर्गत आज इस रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसका समापन डुमना नेचर पार्क में हुआ। आयोजन में जबलपुर शहर के सभी वर्गो के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसके साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ईट स्मार्ट चैलेंज के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने हेल्थी खाने के लिए भी शपथ ग्रहण किए जिसमें आज से थोड़ा कम, शुद्ध के लिए युद्ध एवं जंक फूड को ना कहने के लिए प्रण लिया।
आज इस रैली का समापन डुमना नेचर पार्क में हुआ, जहां पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। इस कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर के रूप कु. श्वेता के नाम की भी घोषणा की गई, जिन्हे होरा साइकिल की तरफ से साइकिल भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा साइकिल रपेरिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिससे की सभी सायकिलिस्ट अपनी साइकिल भी रपेरिंग करा सके। शहर मे साइकिल को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। आज इस रैली मे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल, सहायक आयुक्त संभव अयाची, प्रशासनिक अधिकारी रवि राव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुश्री शैलजा सुलेरे, कैलाश भाटी, एवं अन्य स्मार्ट सिटी तथा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सदस्य मौजूद रहे।