जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
चार शावकों के साथ नजर आई जुगनी बाघिन : पेंच नेशनल पार्क में नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक,कैमरे में किया कैद

सिवनी यश भारत-जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को जुगनी बाघिन 4 शावकों के साथ नजर आई। जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।
कोर एरिया सहित पार्क के खवासा बफर जोन व रुखड़ बफर जोन में वन्य प्राणियों खासकर जंगल के राजा टाइगर व लेपर्ड के दीदार के लिए हर वर्ष हजारो की संख्या में पर्यटक पहुच रहे है। वही जंगल सफारी कर बाघ व लेयर्ड सहित अन्य वन्य प्राणियों को देख रोमांचित हो रहे है। वही खवासा बफर में वर्तमान में जुगनी बाघिन व उसके चार शावको के दीदार हो रहे है। शावको का अपनी मां के साथ अठखेलिया करते देख पर्यटक आनंदित हो रहे है। देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पेंच नेशनल पार्क बाघ देखने आते हैं। जिन्हें बाघ सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं।