चाइना कंपनी के सुपरवाइजर ने जबलपुर के व्यापारी को ठगा: 10 लाख 50 हजार लिए फिर भी नहीं भेजी ग्लास कटिंग मशीन
गोरखपुर थाने में मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। चाइना कंपनी में सुपरवाइजर का काम देख रहे हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने जबलपुर के व्यापारी के साथ 10 लाख 50 हजार की धोखाधड़ की है। व्यापारी ने ग्लास पैकिंग मशीन का आर्डर किया था जिसके तहत प्रथम किस्त 10 लाख 50 हजार रूपए सुपरवाइजर के खाते में डाली गई। लेकिन मशीन तय समय पर व्यापारी के पास नहीं पहुंची तो उसने सुपरवाइजर को फोन कर मशीन भेजने को कहा परंतु सुपरवाइजर मशीन भेजने से इंकार कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
रामपुर निवासी आदित्य अग्रवाल पिता रविकांत अग्रवाल ने गोरखपुर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मई 2021 में सृजन ग्लास कंपनी रिंगू सू को ग्लास मैन्युफैक्चरिंग मशीन ऑनलाइन आर्डर किए थे। इसके तहत कंपनी के सुपरवाइजर हिमाचल प्रदेश निवासी प्रदीप कुमार को 10 लाख 50 हजार रूपए खाते में भेजे गए थे। मशीन की शेष राशि बाद में दिए जाने तय हुआ था। परंतु मई 2021 से अप्रैल 2022 आ गया आर्डर मशीन नहीं भेजी गई।
फोन से संपर्क किया तो पूरा पैसा जमा करने को कहा गया
गोरखपुर पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यापारी ने जब सुपरवाइजर प्रदीप कुमार को फोन कर मशीन भेजने को कहा तो सुपरवाइजर का कहना था कि पूरा पैसा भेजने के बाद ही मशीन भेजी जाएगी। दोबारा फोन करने पर उसका फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है।
फेक्टरी शुरू करना चाहता हूं
गोरखपुर थाने में शिकायत करते हुए आदित्य अग्रवाल ने बताया कि वह ग्लास मैन्युफैक्चरिंग की फेक्टरी शुरू करने वाला था इसके लिए मशीन आर्डर की थी लेकिन एक साल से मशीन नहीं आने के कारण फेक्टरी शुरू नहीं हो पा रही है। जिस काम के लिए ब्याज से पैसा लेकर सुपरवाइजर को दिया था उसका ब्याज भी वह चुका रहा है।