घमापुर में पैदल घर जा रहे वृद्ध को बीच रास्ते मिली मौत : सिर से गुजर गया ई-रिक्शा, क्षेत्र में हड़कंप


जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक पैदल घर की ओर जा रहा था, तभी गोपाल होटल के पास एक तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्ध हवा में दो फिट उछला और सिर के बल रोड पर गिरा, जिसके ऊपर से वाहन गुजर गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन फानन में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करन प्रजापति 60 वर्ष घमापुर के निवासी थे। जो घर से कुछ सामान खरीदने निकले थे और वापस घर जा रहे थे, तभी रास्ते में गोपाल होटल के पास एक बेलगाम ई रिक् शा चालक ने वृद्ध को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वाहन में अन्य सवारियां भी बैठी थीं। जो सकुशल बताई जा रहीं है।
अस्पताल में किया भर्ती
बीच रास्ते जख्मी हालत में पड़े वृद्ध को राहगीरों और सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रक्त स्त्राव अधिक होने के कारण वृद्ध ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।