घमापुर में चाकूबाज बदमाश को दबोचने गई पुलिस टीम पर हमला, दो एसआई घायल : आरोपी ने 3 को चाकू मारकर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत कुचबधियां मोहल्ला में देर रात चाकूबाजी के आरोपी को दबोचने गए दो एसआई पर आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते मौके पर आरोपी के पक्ष के करीब 30-40 लोग आरोपी को छुड़वाने दबाव बनाने लगे। वहीं, मोर्चा सम्हाले दो एसआई ने आरोपी को दबोच लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा करने सहित अनेक धाराओं में मामला कायम किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुचबधियां मोहल्ला से सूचना मिली कि पुराना बदमाश बाबी कुचबधियां 23 साल निर्भर कुचबधिया ने शराब पीने के लिए पैसों की डिमांड करते हुए सुनील कोरी, अंशुल कुमार सहित एक अन्य को चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
आरोपी बाबी कुचबधियां ने तीनों पीडि़तों को बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी को दबोचने कुचबधिया मोहल्ला पहुंची। जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन तभी पुलिस ने घेराबंदी कर
आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी को छुड़ाने दौड़ पड़े परिजन
पुलिस ने बताया कि आरोपी को दबोचने के बाद मौके पर परिजनों ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर पहले तो आरोपी को छोडऩे दबाव बनाने लगे। लेकिन जब पुलिस ने विरोध किया तो करीब 30-40 लोगों की एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
तोड़ दी नेम प्लेट
मौके पर एसआई दिलीप मिश्रा, एसआई योगेन्द्र राजपूत पर आरोपी के समर्थकों और परिजनों ने सीधा हमला कर दिया। जिसमें पुलिस की वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी तोड़ दी। तभी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर, आरोपी को दबोच लिया। मामले की कार्रवाई जारी है।