आखिर स्नेह नगर में लूट करने वाली गर्लफ्रेंड -बायफ्रेंड की जोड़ी है कौन, वहीं पुलिस ने किया लूट की घटना से इंकार, कहा -सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामला लूट का नहीं लगता
जबलपुर यश भारत।रविवार की रात को महज दो मिनट के भीतर दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया। दोनी ही घटना एक ही थाना अंतर्गत हुई है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे जहां मौके से फरार हो गए तो वही लूट का शिकार हुई एक महिला ने मदन-महल थाने पहुंचकर अपने साथ ही लूट की घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि जिसने लूट की घटना को अंजाम दिया है, वही संभवतः लड़की थी, जो कि गाड़ी में पीछे बैठी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामला अभी सस्पेक्टेड है। फुटेज देखने के बाद मामला लूट का नहीं लगता।मदन महल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।जबलपुर के स्नेह नगर निवासी नेहा गुप्ता ने बताया कि वह कंप्यूटर जॉब करती है। रविवार की रात को वह अपने आफिस से जब वापस घर जा रही थी। रास्ते में किसी का फोन आ गया तो वह बात करने लगी। इसी दौरान अचानक ही एक टू व्हीलर में सवार होकर दो लोग आए, गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिसमें कि एक लड़की भी थी। युवती ने बताया कि दोनों उनके पास आए और उसका मोबाइल लेकर भाग गए,इस दौरान युवती की नाक की सोने की पिन भी गिर गई। महिला का कहना है कि गाड़ी कोई युवक चला रहा था, जबकि पीछे नीले जैकेट में एक युवती बैठे हुई थी। वहीं पीड़ित युवती ने बताया कि ऐसा नहीं है कि ये घटना सिर्फ मेरे साथ हुई हो। जिस समय मेरा मोबाइल लूटा गया, उसके ठीक दो मिनट पहले उन्हीं लड़के-लड़की ने मिलकर बाइक सवार दो लड़कों के मोबाइल लूटे है। महिला के मुताबिक जिस समय वह अपने साथ हुई मोबाइल लूट की शिकायत पुलिस से कर रही थी,उसी समय दो लड़के और बैठे हुए थे, जिनका भी उन्हीं लड़का-लड़की ने मोबाइल लूटाथा।