गौर के पड़रिया पुल के नीचे बेहोशी की हालत में मिला युवक, मौत : पुलिस जुटी जांच में, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। गौर के पड़रिया पुल के नीचे एक युवक देर रात बेहोशी की हालत में गिरा मिला। राहीगीरों ने जैसे ही पुल के नीचे गिरे हुए युवक को देखा तो तत्काल 108 को खबर दी। जिसके बाद एम्बुलेंस ने बेहोश युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पूरा मामला संदिग्ध है, अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
गौर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेस ने पड़रिया के पुल के नीचे पड़े हुए करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक को मेडिकल में इलाज हेतु भर्ती करवाया था। जहां चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त करने आसपास के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल जा रही है साथ ही युवक की फोटो भेजकर पतासाजी की जा रही है।
शराब पीते-पीते गिर गया
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आ रहा है कि युवक पुल की पट्टी में बैठकर शराब पीता रहा होगा और नशे में गिर गया और बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदॢशयों और आसपास के लोगों के भी बयान लिए जा रहे है।