जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में लूट से हड़कंप : पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के चंडालभाटा में देर रात कार को ओव्हर टेक करते हुए कार सवारों से मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि देररात चंडालभाटा में कार को टक्कर मारकर, आरोपियों ने कार को आव्हरटेक की और फिर कार सवारों के साथ जमकर मारपीट करते हुए दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद आनन फानन में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रकरण की जांच करते हुए स्थानीय चार आरोपियों को
हिरासत में लिया गया है। जिनसे कार बरामद और मोबाइल बरामद किए है। मामले की जांच जारी है।