गोसलपुर में दो बच्चों की मां के साथ रेप :आरोपी ने जबरन घर में घुसकर बनाए संबंध ;पति नौकरी करने गया था बाहर
पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा मैं लिया

जबलपुर यश भारत |गोसलपुर थाना अंतर्गत एक 28 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है महिला वर्तमान में गर्भवती है और 2 बच्चों की मां भी है आरोपी देर रात घर में घुसा और जबरन बलात्कार कर मौके से फरार हो गया जब पति घर पहुंचा तो रोते हुए पीड़िता ने मामले की जानकारी दी जिसके बाद थाने पहुंचकर दंपति ने मामले की शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है|
गोसलपुर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय महिला हाउसवाइफ है और पति वाहन चालक है जो अधिकतर बाहर ही रहता था घर में महिला अपने बच्चों के साथ रहती थी|
पहले से था परिचय
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का परिचय आरोपी से पहले से था आरोपी इसके पहले भी पीड़िता से मिल चुका था लेकिन उसे क्या पता था कि आरोपी की नियत खराब हो जाएगी और वह भी घर में घुसा और अश्लील हरकतें करने लगा उसने शोर मचाया तो उसका मुंह बंद कर बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है जिस से सख्ती से पूछताछ जारी है|