जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार विसर्जन कुंड में लाश मिलने से हड़कंप : विक्टोरिया से इलाज के बाद लौटा था घर, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के विसर्जन कुंड में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वृद्ध विक्टोरिया में इलाजरत था। जिसे घर लेकर लोटे और दूसरे दिन देर रात वृद्ध घर से गायब हो गया था। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दुख्खी भूमिया 19 वर्ष निवासी भटा चंडी मोहल्ला ने बताया कि पिता तुलाराम भूमिया 60 वर्ष का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो रात में उठकर कहंीं चले गये थे । जिसके बाद प्राईमरी स्कूल के पीेछे नाले के किनारे जवारे कुंड में उसके पिता मृत अवस्था में मिले।