गोराबाजार में 1 लाख 53 हजार की ऑनलाइन ठगी : Credit Card की लिमिट बढ़ाने आया फोन और ऐप डाउनलोड करते ही खाते से गायब हो गई रकम

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें पहले तो शातिर ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झंासा देकर युवक से ऐप डाउनलोड करवाया और जैसे ही युवक ने एप डाउनलोड किया, एसबीआई खाते से 1 लाख 53 हजार की रकम गोल हो गई। जब बैंक से राशि आहरण होने का मैसेज आया तो युवक के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। जिसके बाद युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, सायबर पुलिस की सहायता से जालसाज ठग तक पहुंचने प्रयासरत है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप सिंग 37 साल मूलत : उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो वर्तमान में सीएमएम मंदिर के पास गोराबाजार में रह रहा है। पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उसकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना है। उसने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद जालसाज ने अपनी बातों में युवक को फांसते हुए कहा कि एक बिजिड एप है, आप उसे डाउनलोड कर लो। उसके डाउनलोड होते ही आपका काम आसान हो जाएगा।
फोन कर लिया स्विच ऑफ
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसने जैसे ही एप डाउनलोड किया उसके खाते से रुपये निकल गए। जिसकी शिकायत उसने पहले अपने एसबीआई बैंक में की। लेकिन बैंक अधिकारियों ने कुछ भी कहने से परहेज किया। जिसके बाद पीडि़त ने गोराबाजार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस अब मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।