गोरखपुर में शादी निभाने चाहिए लाखों रुपए और बाइक : बच्चों सहित पत्नी को धक्के मारकर घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज प्रताडऩा का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पति ने लाखों रुपयों और बाइक की मांग करते हुए दो बच्चों की मां को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर, मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनीता रजक उम्र 34 साल ने बताया कि उसकी शादी रीति रिवाज के साथ गोरखपुर निवासी उमेश रजक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाह में कम दहेज मिलने का उलाहना देकर प्रताडि़त करते थे। लेकिन समय गुजरने के साथ ही साथ उनकी डिमांड बढऩे लगी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताडि़त करने लगे। यह बात उसने मायके में बताई। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में समझौता हुआ। लेकिन उसके बाद ही स्थिति नहीं सुधरी और पति ने प्रताडि़त करते हुए बच्चों सहित घर से धक्के मारकर बाहर भगा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से तलाश में जुटी है।