जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में शारदा मंदिर के पास तस्कर बेंच रहा था गांजा : पुलिस ने आरोपी को दबोचा

https://youtu.be/JOenCCvKWE0https://youtu.be/JOenCCvKWE0
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी नशा तस्करों की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिसकी एक बानगी उस वक्त सामने आई जब गढ़ा थाना पुलिस ने गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लगभग 7 हजार कीमत का गांजा बरामद किया गया है।
गढ़ा थाने एसआई प्रशांत शुक्ला ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदन महल पहाड़ी स्थित शारदा मंदिर के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ बेंच रहा है। सूचना पर गढ़ा थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शारदा चौक निवासी धीरज पटेल को दबोच लिया। जिसकी बैग की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैलियों में गांजा निकला। जिसका तौल करने पर 3 सौ 10 ग्राम निकला। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 7 हजार है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।