सांड़ के पटकने से हुई थी युवक की मौत

जबलपुर, यशभारत। कैंट थानांतर्गत सदर गैरीसन ग्रांउड में एक सांड़ ने युवक को उठाकर पटक दिया। हमले में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सदर गैरीसन ग्राउंड में सोमवार सुबह एक लाश पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच है। वहीं मृतक व्यक्ति के बदन में कपड़े नही थे। साथ ही उसके मुंह से खून भी निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर लिया। इसी बीच यह बात सामने आई कि युवक को सांड ने उठाकर पटका था जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ शिनाख्तगी के प्रयास मेें जुट गई हैं।
वीडियो हुआ वायरल
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवक ने ग्राउंड में सांड के साथ पहले छेड़छाड़ की थी जिससे गुस्साएं सांड ने उसे उठाकर पटक दिया वहां मौजूद युवक ने इसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।