खमरिया के रिटायर कर्मी को बेटों ने घर से निकाला : जमीन, मकान छीना, पेंशन ना देने पर करते है जमकर मारपीट

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खमरिया के रिटायर्ड वृद्ध दंपत्ति को देानों बेटों ने घर से निकाल दिया और जमीन व मकान भी छीन लिया है। इतना ही नहीं हर माह मिलने वाली पेंशन से ही अब पीडि़तों का गुजर-बसर हो रहा है, लेकिन वह भी कलियुगी बेटों को मंजूर नहीं है। बेटे पैसे ना देने पर जमकर मारपीट करते है।
जानकारी अनुसार एसपी जनसुनवाई में पत्नी सहित पहुंचे वृद्ध मुन्ना लाल ने बताया कि उनकी दो संताने है, दुर्गेश कुमार और पवन कुमार, लेकिन दोनों ने ही उसे घर से निकाल दिया है और पेंशन पाने के लिए उससे जमकर मारपीट करते है, वह अब लाचार हो चुका है। पूरी जिंदगी की कमाई से अपने लालों का पोषण किया, लेकिन जब वृद्धावस्था आई तो वहीं उनके साथ मारपीट कर रहे है। पीडि़त ने बताया कि थाना रांझी में भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।