
खंडवा के शिव मंदिरों में श्रद्वालुओं की तांता लगा हुआ है, वजह- नंदी भगवान को अर्पित जल और दूध वह पी गए है। खंडवा के गांवों से लेकर शहर के महादेवगढ़, खारी बावड़ी और दुबे कॉलोनी से सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए है।
इधर, मंदिर पुजारियों का कहना है कि, सुबह भक्तों ने जैसे ही नंदी के सामने पानी रखा वह गायब हो गया। धीरे-धीरे यह सूचना कानों-कान आसपास के मोहल्ले में फैल गई। लोग घर से पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंचने लगे। गांव सिवना के शिव मंदिर में भी शनिवार को उस समय श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जब किसी भक्त ने नंदी द्वारा दूध पीने की बात फैला दी। सुबह 11 बजे एक भक्त मंदिर में दर्शन पूजन करने गई। पूजा के बाद उसने चम्मच में दूध नंदी की मूर्ति के आगे रखा तो दूध धीरे-धीरे गायब हो गया।