क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : सट्टा खिला रहे 3 आरोपियों को दबोचा, 2 लेपटॉप, 11 मोबाईल, पल्सर बाइक जब्त

जबलपुर, यशभारत। ओमती एंव क्राईम ब्रांच की टीम ने रायल चैलेन्जर बैंगलोर वर्सेस गुजरात टाईटंस के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच सेशन के दौरान सट्टा लिखाते हुए 3 सटोरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से 2 लेपटॉप, 11 मोबाईल जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी ओमती शिवप्रताप सिंह बघेल ने बताया कि क्राईम बं्राच की टीम द्वारा मोबाइल गुरू कृपा आनलाईन बुकी की लिंक स्क्रीन में आनलाईन टी-20 मैच में रूपयों का दाव खिलाते मिलने पर आरोपी नितिन विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव थाना वेवलारी जिला सिवनी को दबोचा गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि साहेब रेस्टोरेंट के पास 2 अन्य युवक भी मोबाइल पर टी-20 मैच का सट्टा खेल रहे हैं । जिसके बाद थाना ओमती एंव क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा साहेब रेस्टोरेंट के पास दबिश दी गई जहां मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एन यू 4770 खड़ी मिली जिसके पास अनुराग त्रिपाठी 19 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक थाना लार्डगंज तथा अक्षय विश्वकर्मा 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव थाना केवलारी जिला सिवनी को दबोचा गया। जिनकी तलाशी लेने पर 4 नारजो कम्पनी, 2 आईफ ोन कम्पनी, 2 रियलमी कम्पनी , 2 वीवो कम्पनी, 1 ओप्पो कम्पनी तथा 2 डेल कम्पनी के लेपटॉप, 1 चार्जर डेल कम्पनी का , 1 एक्सटेशन बोर्ड, 1 डाट कम्पनी का चार्जर, 1 एमआई कम्पनी का चार्जर , 1 एप्पल कम्पनी का चार्जर, पावर बैंक, 2 एमआई कम्पनी के 2 माउस, एक बोट कम्पनी का ब्लूटूथ, मिले जिन्हें आरोपियों से जप्त किया गया। आरोपी नितिन विश्वकर्मा, अनुराग त्रिपाठी, अक्षय विश्वकर्मा द्वारा मोबाइल एवं लेपटॉप के माध्यम से रायल चैलेन्जर बैंगलोर वर्सेस गुजरात टाईटंस के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच सेशन के आधार पर रूपयों का दाव लगाकर आईपीएल का सट्टा खिलाना पाये जाने से तीनों सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।