कॉलोनाइजर ने बदल दिया तालाब के बहाव का रास्ता, पवनपुरी में लबालब भरा पानी, क्षेत्र के लोगों की मुसीबत बढ़ी

कटनी। साईं पुरम कॉलोनी के पीछे पवनपुरी क्षेत्र में सैकड़ों मकान बने हुए हैं। हर वर्ष बारिश के मौसम में पानी भरने से स्थानीय लोगों और एसबीएन स्कूल के छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। बारिश के कुछ ही घंटों में स्थिति सामान्य हो जाती थी लेकिन उक्त कॉलोनी के पास ही अवैध कॉलोनाइजर द्वारा पूर्व में निर्मित प्राकृतिक मेढों को नष्ट करके और प्राकृतिक बहाव को परिवर्तित कर दिया गया है। जिससे उक्त तालाब का सारा पानी बहकर पवनपुरी क्षेत्र में एकत्रित हो रहा है जिससे एसबीएन स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और अनेकों घरों में पानी भरने से घर गृहस्थी का सामान भी नष्ट हो रहा है। लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं
पूर्व में पानी का बहाव समीप स्थित सिमरार नदी की ओर होने से बारिश का पानी बह जाता था लेकिन अवैध कॉलोनाइजर द्वारा बहाव को परिवर्तित करने और नाली निर्माण नहीं करने से इस प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने महापौर एवं आयुक्त का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा है कि अवैध कॉलोनाइजर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए तालाब और वर्षा के पानी की निकासी नदी की ओर करने हेतु निर्देशित करें।