कृषि मंत्री का जबलपुर में बयान: ओबीसी वर्ग का भला नहीं चाहती है, कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है

जबलपुर, यशभारत। ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीति गरमा गई है। भाजपा जहां खुद को ओबीसी हितैषी बता रही है तो वहीं कांग्रेस दम भर रही है कि ओबीसी वर्ग को पूरा समर्थन है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अधिकांश सीटों पर इस वर्ग को उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। इस सबके बीच जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है, ओबीसी वर्ग का भला नहीं चाहती है। भाजपा ओबीसी आरक्षण के पक्ष में थी लेकिन कांग्रेस ने कोर्ट जाकर इस वर्ग के साथ छलावा किया है। $कृषि मंत्री से भाजपा नेता और पूर्व एमआईसी सदस्य नगर निगम कमलेश अग्रवाल, नीरज सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, जयंत पटेल ने मुलाकात की।

कांग्रेस को इसका नुकसान होगा, आरक्षण के साथ चुनाव हो
कृषि मंत्री कमल पटेल भेड़ाघाट और मंगेली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने जबलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने जो कदम उठाया है उसका नुकसान कांग्रेस को होगा। भाजपा चाहती है कि आरक्षण के साथ चुनाव हो। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता मंथन कर रहे हैं। संभवत कुछ हल निकलेगा।
सड़क और पक्का मकान नहीं बनाया, सर्कुलश बिजली कर दी
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ प्रदेश में राज किया है विकास नहीं। भाजपा सरकार आते ही लोगों को पक्के मकान और सड़कों की सुविधा मिल रही है। बिजली संकट के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि ऊर्जा मंत्री से बात हो चुकी है और गर्मी पडऩे के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब सही हो गया है। पूरे प्रदेश में पर्याप्त बिजली मिल रही है कही कोई परेशानी नहीं है।