कुंडम बना छावनी : दो पक्षों में झड़प , प्रकरण दर्ज कराने सैड़कों की संख्या में जुटे लोग, फोर्स तैनात

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के तहसीली चौक में हुई दो पक्षों में खूनी झड़प के बाद माहौल गर्मा गया। जिसके चलते आज गुरुवार को अलसुबह एक समाज विशेष के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की। पुलिस को मामले की भनक लगते ही कुंडम छावनी में तब्दील हो गया। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने दोनों ही पक्ष से काउंटर मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोपी भी लगाया है। पुलिस ने मामले जांच में लेकर, पड़ताल में जुटी है।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुंडम तहसीली चौक में शिवा ठाकुर और राजा ठाकुर निवासी सदाफल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुंडम निवासी दो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। तो वहीं कुंडम निवासी साहू समाज के दो युवकों ने जमकर मारपीट कर आरोप लगाया है। मामलों में दोनों ही पक्ष के लोगों को चोटें है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, प्रकरण जांच में लिया है।