जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

क्लोजिंग के पहले रजिस्ट्री में वर्षा पैसा 1 अप्रैल से 21% बढ़ जाएंगे रजिस्ट्री की गाइडलाइन, हर दिन आ रहा 5 से 6 करोड़ का राजस्व

15 मार्च को पार किया पिछले साल का आंकड़ा 650 करोड़ के पार जा सकता है रजिस्ट्री से मिलने वाला राजस्व 600 करोड़ का था इस साल का टारगेट

 

 

जबलपुर, यश भारत। 1 अप्रैल से रजिस्ट्री की लागू हो रही नई दरों के चलते वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में रजिस्ट्री करने वालों की भीड़ सभी पंजीयन कार्यालय में लगी हुई है। आम दिनों में जहां जिले में 100 से 125 रजिस्ट्री हुआ करती थी वहीं पिछले 10 दिनों से जिले में 300 से 350  रजिस्ट्री प्रतिदिन हो रही है। जिसके चलते सरकार के खाते में 5 से 6 करोड़ का राजस्व प्रतिदिन आ रहा है। वही रजिस्ट्री कार्यालय में देर रात तक भीड़ लगी रहती है और रजिस्ट्रियां चलती रहती है।

600 करोड़ का था टारगेट

पिछले वित्तीय वर्ष में जबलपुर जिले मैं 557 करोड़ 28 लाख का राजस्व पंजीयन कार्यालय के द्वारा अर्जित किया गया था, और इस साल के लिए 600 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।  इस बार लक्ष्य से लगभग 10% अधिक राजस्व प्राप्ति की बात कही जा रही है। क्योंकि 600 करोड़ का टारगेट तो वित्तीय वर्ष समाप्त होने के चार दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। वही प्रतिदिन पिछले 10 दिनों से 5 से 6 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हो रही है , जो आखिरी के तीन दिनों में 10 करोड़ तक जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष में 650 करोड़ तक की राजस्व प्राप्ति पंजीयन कार्यालय को हो सकती है।

21% बढ़ जाएंगी दर

इस बार पंजीयन कार्यालय द्वारा अलग-अलग लोकेशन पर रजिस्ट्री के अनुपात और बाजार मूल्य के हिसाब से जो आकलन किया गया है उसके हिसाब से पूरे जिले में औसतन 21% गाइडलाइन बढ़ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा 500% तक का इजाफा रिंग रोड के आसपास के क्षेत्र में हो रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में औसतन 10 से 15% तक का इजाफा हो रहा है ऐसे में यदि पूरे जिले का औसत देखा जाए तो 21% गाइडलाइन में वृद्धि हो रही है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग अपनी रजिस्ट्री  करवा रहे हैं।

 

पिछले साल जो हमने राजस्व की प्राप्ति की थी उसका आंकड़ा हम 15 दिन पहले ही पार कर चुके हैं ।इस साल के लिए हमने 600 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था। वह भी हम प्राप्त कर चुके हैं, आने वाले तीन दिनों में भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्री होनी है जिसके चलते करोड़ों में राजस्व की प्राप्ति होगी।

पवन सिंह अहिरवार
 जिला पंजीयक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App