इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस विधायक बड़वारा विधायक बसंत सिंह के गायब होने से हड़कंप : 48 घंटे बाद छत्तीसगढ़ में ट्रेस हुई लोकेशन,

एसपी ने की बात, प्रशासन ने ली राहत की सांस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयराघवेन्द्र बसंत सिंह के विगत दिवस सुबह अचानक गायब होने से कटनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। पूरा दिन और रात जब वे बड़वारा स्थित अपने घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने बड़वारा थाने में विधायक के लापता होने की रपट दर्ज कराई। जानकारी मिलते ही पुलिस से लेकर पूरा प्रशासन सकते में आ गया। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के इस तरह बिना सूचना घर और क्षेत्र से गायब होने को लेकर समर्थकों में जहां चिंता व्याप्त हो गई तो दूसरी ओर जिले के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। जानकारी भोपाल पहुंची तो कांग्रेस में भी हड़कंप मच गया। पता चला है कि घटना के बाद भोपाल तक सक्रिय हुई पुलिस के आला अधिकारियों ने कटनी के पुलिस अधीक्षक से लगातार इस सिलसिले में पतासाजी की तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी कटनी तक फोन घनघनाये। पार्टी के विधायक की कोई लोकेशन न मिलने से चिंतित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को आज दोपहर राहत की सांस मिली जब कटनी के एसपी सुनील कुमार जैन से उनकी बात हुई। एसपी सुनील जैन ने दोपहर 12 बजे यशभारत से बातचीत में बताया कि विधायक बसंत सिंह के संबंध में जानकारी मिल गई है। वे अध्यात्मिक कार्यक्रम में शािमल होने छत्तीसगढ़ के किसी आश्रम में गए हुए थे।

अपने खेमे के विधायक के लापता होने से कांग्रेस में रही बेचैनी, भोपाल के बड़े नेताओं ने पल-पल लिया अपडेट
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बड़वारा विधायक बसंत सिंह परसों अचानक गायब हुए तो परिवारजन चिंतित हो गए। पहले परिजनों ने सोचा कि वो क्षेत्र के दौरे पर होंगे, परंतु जब देर रात वे घर नहीं लौटे तो परिवारजनों ने पतासाजी की। कांग्रेसजनों और उनके पीएसओ सहित करीबियों को फोन लगाए गए, किंतु विधायक के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। बताया जाता है कि आमतौर पर वे अपने पीएसओ को साथ रखते हैं किंतु परसों सुबह के बाद से पीएसओ भी उनके साथ नहीं थे। घर पर बिना जानकारी दिए और बिना पीएसओ को लिए विधायक कहां गए इस संबंध में किसी को भी कोई जानकारी नहीं होने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। दिनभर जब कोई जानकारी नहीं लगी तो कल सुबह बसंत सिंह की पत्नी ने बड़वारा थाना पहुंचकर विधायक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी ने बताया कि वे अपनी बिना नंबर की थार गाड़ी से सुड्डी स्थित फार्म हाऊस के लिए निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के मुताबिक फार्म हाऊस में पुलिस गई लेकिन वे वहां नहीं थे। जानकारी मिलने पर प्रशासन सक्रिय हुआ तथा विधायक के संबंध में जानकारी के लिए कटनी से लेकर उनके हर संभावित ठिकानों, परिचितों, मित्रों को फोन लगाए गए तथा भोपाल तक पतासाजी की गई। उधर अपनी पार्टी के विधायक के अचानक गायब होने से पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया था। जिनके मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button