जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी की छवि खराब करना चाहते हैं कुछ लोग , ओमती थाने में शिकायत दर्ज

जबलपुर यश भारत। नगरी निकाय चुनाव घमासान जारी है महापौर प्रत्याशी से लेकर पार्षद उम्मीदवार पूरी मेहनत और लगन से अपने अपने जनसंपर्क में जुटे हुए हैं । वही शिकवा शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। ओमटी थाने में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हो रहा है जिसमें प्रत्याशी की सामाजिक व राजनीतिक छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह का कृत्य आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि असामाजिक तत्व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए इस तरह के वीडियो जारी कर रहे हैं । कांग्रेस कमेटी ने वीडियो जारी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस से की है।