ऐसी संतान न देना किसी को, मेडिकल में मां को तड़पता छोड़ भागी बेटी: मरने के पहले मां का वीडियो, बेटी कहती है सेवा करूंगी तो खाऊंगी क्या?

https://youtu.be/LA_Q0QRLaXAhttps://youtu.be/LA_Q0QRLaXA
जबलपुर, यशभारत। जिस मां ने 9 माह तक जिस बेटी को कोख में पाला वहीं बेटी उसे मेडिकल में तड़पता छोड़ आई। दोनों लीवर खराब होने के कारण मेडिकल के डॉक्टरों ने बेटी से महिला को घर ले जाने की सलाह देकर सेवा करने को कहा। लेकिन बेटी अपनी मां को छोड़कर भाग आई। बेटी की इस हरकत के बाद मुंह बोले भाई मेडिकल अस्पताल पहुंचे और उसे मरने के लिए राइट टाऊन के दुर्गा मंदिर पास छोड़कर चले गए। महिला की सुबह मौत हो गई। मरने के पहले महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि उसके दोनों लीवर खराब हो चुकें है बेटी ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने घर ले जाकर सेवा करने को बेटी से कहा तो वह छोड़कर भाग गई। बेटी का कहना था कि वह सेवा करेगी तो खाएगी क्या?।
गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि आज सूचना मिली कि छोटी खेरमांई राइट टाऊन स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई है। मौके पर जाकर देखा और पता किया तो 37 साल की महिला जिसका नाम शीलू सिंह ठाकुर है। कुछ दिन पूर्व बेटी खुशी ठाकुर ने उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण घर ले जाकर सेवा करने को कहा लेकिन बेटी ने खुद अकेली घर चली आई।

महिला की मौत के बाद फिर पहुंची बेटी
इनायत अली ने बताया कि महिला की मौत होने पर दुर्गा मंदिर पहुंचे तो वहां बेटी पहले से मौजूद थी। उससे पूछा गया कि वह मां को अकेला मेडिकल में क्यों छोड़ आई थी उसने कोई जवाब नहीं दिया। बेटी द्वारा महिला के अंतिम संस्कार करने की बात कही गई लेकिन मुंह बोले भाई द्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया।
बेटी के जवाब सुन मां के निकल आए आंसू
बताया जा रहा है कि बेटी जब उसे मेडिकल अस्पताल में मरने के लिए अकेला छोड़ आई तो उसके आंसू निकल आए। मृतक महिला एक वीडियो में कहती नजर आ रही है कि भगवान ऐसी संतान किसी को न देना। जिस संतान को पालकर इतना बड़ा किया आज उसी ने मरने के लिए अकेला छोड़ दिया।
मंदिर के पास लेटकर मौत का इंतजार कर रही थी महिला
बेटी के सौतेलेपन से परेशान और डॉक्टरों की मनाही के बाद महिला कुछ दिनों से राइट टाऊन स्थित दुर्गामंदिर के बाहर लेट कर मौत का इंतजार कर रही थी। राह से निकलने वाले लोगों से और भगवान से मौत देने की गुहार लगाने वाली की आज सुबह मौत हो गई।