इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 : जबलपुर को मिला पुरुस्कार

जबलपुर, यशभारत। भारत सरकार द्वारा सूरत में आयोजित कार्यक्रम स्मार्ट सिटी स्मार्ट अर्बानाइजेशन कॉन्क्लेव में जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राउंड-1 सिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबलपुर स्मार्ट सिटी ने टॉप 20 परफोर्मिंग सिटीज आईएसएसी 2020 अवॉर्ड में यह स्थान प्राप्त किया । भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी जबलपुर की सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया । इस अवसर में जिला कलेक्टर डॉ . इलैयाराजा टी एवं आयुक्त नगर निगम आशीष वशिष्ठ ने सभी शहरवासियों को बधाई दी । जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को भारत सरकार द्वारा सराहा जाना एक बड़ी उपलब्धि है । इसके अतिरिक्त एक अन्य पुरुस्कार साइक्लिंग इवेंट में टॉप सिटी लीडर्स में भारत मे प्रथम स्थान जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने प्राप्त किया ।
जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। देशभर की राउंड-1 स्मार्ट सिटीज में जबलपुर को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। सोमवार को सूरत, गुजरात में जबलपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सूरत, गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सोमवार को यह अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर श्री कुणाल कुमार और सूरत की महापौर द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि 25 जून 2021 को, स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशनों- अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री- आवास एवं शहरी विकास विभाग श्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत कई श्रेणियों के परिणामों की घोषणा की गई थी। इसमें जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड काॅन्टेस्ट 2020 (आईसेक) में राउंड वन की स्मार्ट सिटीज में देश में तीसरे स्थान पर विजेता बनकर यह स्थान प्राप्त किया । अवार्ड सोमवार को गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।