जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का हुआ कुंडलपुर से मंगल विहार : कल उपकाशी हटा नगरी में होगा भव्य मंगल प्रवेश

कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य विद्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ससंघ ( 24 पिच्छी )का आचार्य पदारोहण के बाद प्रथम पावन वर्षायोग हेतु मंगल विहार 7 जुलाई को महातीर्थ कुंडलपुर से हुआ ।रात्रि विश्राम मजगुंवा ग्राम में होगा ।
प्रातः 8 जुलाई को हटा नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा ।गुरुदेव ससंघ का चातुर्मास खजुराहो में होने की संभावना है।