अस्पताल परिसर पर धूम्रपान व गुटखा खाना पड़ा महंगा : जांच दल ने 26 व्यक्तियों पर की कार्रवाई
अस्पताल परिसर पर धूम्रपान व गुटखा खाना पड़ा महंगा : जांच दल ने 26 व्यक्तियों पर की कार्रवाई

सिवनी यश भारत:-जिले में इन दिनों लोग सार्वजानिक स्थलों पर तम्बाकू खा कर थूक रहे हैं। तम्बाकू खाने से जहां उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहीं गंदगी भी फैल रही है। ऐसे लोगो पर अंकुश लगाने जिला अस्पताल परिसर पर दोपहर के समय धूम्रपान व गुटखा खाने वाले 26 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण, पर्यवेक्षक दल की जिला नोडल अधिकारी शांति डहरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की जिला स्तरीय निरीक्षण, पर्यवेक्षण दल ने अस्पताल में कोटपा एक्ट के अंतर्गत धूम्रपान व तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले 26 व्यक्तियों पर पर कार्रवाई कर 2,330 रुपये बसूल किए हैं। साथ ही लोगों को तंबाकू उत्पादन के सेवन से होने वाली बीमारियों, दुष्प्रभाव के बारे में समझाइस दी गई। जिला स्तरीय निरीक्षण, पर्यवेक्षक दल में जिला नोडल अधिकारी शांति डहरवाल, दल के सदस्य बीईई आईके अड़कनेl
एएनएम कुसुम चंद्रवंशी, आरक्षक राजू भलावी, आरक्षक रूपेश हिंगवे, सिक्यूरिटी गार्ड देवेंद्र वर्मा, प्रकाश भलावी सम्मिलित रहे। दल प्रभारी ने बताया कि आगामी समय में भी तंबाकू उत्पाद का सेवन करने व उत्पाद बेचने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।