कटनी एसपी के खिलाफ शिकायतों की होगी जांच

कटनी एसपी के खिलाफ शिकायतों की होगी जांच
केन्द्रीय अवर सचिव ने राज्य सरकार के प्रमुख सचिव को दिए जांच के निर्देश दमोह में पदस्थ तहसीलदार ने लगाया पारिवारिक विखंडन का आरोप
भोपाल द्य यशभारत कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू हो गई है। दमोह जिले में पदस्थ तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के परिवारिक विखंडन को लेकर के न्द्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली में शिकायत की गई है। शिकायत के बाद भारत सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने राज्य सरकार के प्रमुख सचिव को जांच के निर्देश देते हुए राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से प्रार्थी को अवगत कराने के लिए कहा है। दरअसल यह पूरा मामला कटनी में पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उनके पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा दमोह जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर उनके परिवार के विख डन का आरोप लगाया है। उनकी ओर से जबलपुर निवासी एडवोकेट देवेन्द्र शर्मा ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक, जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक को दी गई शिकायत में बताया है कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उनके भतीजे डॉ शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के पारिवारिक विखंडन की कोशिश कर रहे हैं। एसपी द्वारा द्वारा धममियां दी जा रही है, जिसकी पूर्व में ही शिकायत की जा चुकी है। शिकायतों में कहा गया है कि 15 अक्टूबर 2024 को एसपी द्वारा डॉ. शैलेन्द्र विहारी शर्मा की पत्नी को दबाव में रखकर उसके मोबाइल में वॉट्सएप डाउनलोड करवाया और उसमे डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा को रास्ते से हटाने के लिए मैसेज भेजा था। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पारिवारिक विखंडन एवं धमकाने के उद्देश्य से डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के ससुर नागेन्द्र मिश्रा से लगभग डेढ़ घंटे बात की।
कई महीने से रच रहे साजिश
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शमां ने शिकायत में कहा कि एसपी अभिजीत कुमार रंजन पिछले कई महीने से उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस विभाग के सभी संसाधनों का उपयोग उनके खिलाफ किया जा रहा है। उनकी और उनके परिवार कीर मोबाइल लोके शन एवं सीडीआर निकाली जा रही है। इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।
उच्च स्तरीय जांच की मांग
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा की ओर से उनके चाचा जबलपुर निवासी एडवोकेट देवेन्द्र शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई शिकायत में कहा कि प्रस्तुत साक्ष्य के साथ पूर्व में ही दिए गए समस्त मस्त आवेदन की न्यायिक जांच उच्च स्तरीय समिति गठित कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भेजी गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने के उपरात केन्द्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत दी गई, जिस पर मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को जांच के निर्देश दिए गए हैं। ससुर को कटनी बुला कर होटल में कि या प्रताडित
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने शिकायत में आरोप लगाया कि कटनी एसपी ने अपने पद का दुरूपयोग करत हुए 31 जनवरी 2025 को मेरे ससुर नागेन्द्र मिश्रा को जिला मऊगंज से कटनी बुलवाकर होटल टीजीएस में रात 9 बजे से 12.30 बजे तक प्रताडि़त किया। यह सब परिवार को तोडऩे दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। उन पर अनावश्यक दबाव बनाया गया। धमकियों से ससुर नागेन्द्र मिश्रा वहीं पर बेहोश हो गए।