
जबलपुर यशभारत । पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के थानों में लंबे समय से जमें 9 थाना प्रभारियों को इधर उधर किया गया था। जिसमें कि रीतेश पांडे को लार्डगंज थाना प्रभारी बनाया गया था वहीं हरिकिशन आटनेरे को मदन महल थाने की कमान सौंपी गई थी। मदन महल के थाना प्रभारी प्रवीण सिंह धुर्वे को शहपुरा थाने भेजा गया है और शहपुरा थाने के टीआई जितेन्द्र सिंह पाटकर को पनागर थाने का प्रभारी बना दिया गया है।इसी प्रकार अधारताल बेलबाग थाना प्रभारियों के थानों की आपस में अदला बदली की गई है जिसमें कि प्रवीण कुमरे को अधारताल और राजकुमार खटीक को बेलबाग में तैनाती दी गई है। इसके अलावा सुभाष बघेल को ग्वारीघाट का थाना प्रभारी बना दिया गया है और ग्वारीघाट टीआई संगीता सिंह को थाना सिविल लाइन भेजा था और सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते का पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया है। परंतु सुबह होते ही किस गुणा भाग के तहत आदेश में संशोधन कर दिया गया यह समझ से परे है
चंद घंटों में पुनः संशोधित हुआ आदेश
चंद घंटे भी नहीं बीते कि थाना प्रभारियों के आदेश में पुनः संशोधन होगया जिसमें कि रीतेश पांडे को सिविल लाइन, संगीता सिंह का मदन महल, हरिकिशन आटनेरे को गढ़ा ट्रेफिक , गोपेन्द्र सिंह राजपूत -पाटन,नवल आर्य -लार्डगंज ,हृदयाल सिंह -लाइन किया गया है
