जबलपुरमध्य प्रदेश
अनुष्का ने रच दिया इतिहास : प्रदेश में टॉप किया, 500 में से 495 अंक मिले

मंडला, यश भारतl माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. जैसे ही अनुष्का के टॉप करने की खबर घर वालों को लगी पूरे घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. अनुष्का के पिता को भी लोग बधाइयां दे रहे हैं.