जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में भांजे ने मामा को मारा चाकू : मजदूरी के पैसे नहीं देने पर हुआ झगड़ा, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के रामनगर में भांजे ने मजदूरी के पैसे नहीं देने पर अपने मामा से जमकर मारपीट करते हुए चाकूघोंप कर मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तत्काल पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़त मामा की शिकायत पर भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि अजय दुबे 42 साल निवासी रामनगर ने बताया कि मजदूरी के पैसों को लेकर पहले तो भांजे श्रेष्ठ मिश्रा ने गालीगलौच की और जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, फरार हो गया। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।