इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 9 साल की बच्ची अपने बाल तोड़कर खा जाती थी। यह सिलसिला सात साल से चल रहा था। परिवार टोकता, डांटता था पर वह मानी नहीं। हालत यह हो गई कि उसे पेट दर्द के साथ उल्टियां और दस्त होने लगे। जब डॉक्टरों को दिखाया तो सभी हैरान रह गए। पेट में बाल का गुच्छा बन चुका था। दो घंटे की सर्जरी कर बालों का गुच्छा निकाला तो वजन 864 ग्राम था। 9 साल की उम्र में पेट से इतना बड़ा बालों का गुच्छा निकालने का संभवत: पहला मामला है। बच्ची पूरी तरह ठीक है। एक हफ्ते बाद उसे लिक्विड देना शुरू कर दिया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!26 जून को बच्ची की मां, मामा और बहन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब एक माह से उसे पेट दर्द हो रहा है। ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही है। उल्टियां हो रही हैं। दस्त भी काले-लाल रंग जैसे हो रहे हैं। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर उसका पेट देखा तो कुछ बड़ा लग रहा था। इस पर ट्यूमर की शंका हुई।
हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी के यूनिट हेड सीनियर डॉ. मनीष पटेल की मानें तो बच्चों के पेट में (9 वर्ष तक की उम्र) में 864 ग्राम बालों के गुच्छा निकलने का मेडिकल लिटरेचर में अपने आप में यह पहला और अलग मामला है। आमतौर पर बच्चों में मिट्टी खाने के मामले सामने आते हैं। बाल खाने के केस कभी-कभार आते हैं, लेकिन इतनी मात्रा में खाना आश्चर्यजनक है।