यशभारत मानसून :नर्मदा खतरे के निशान के करीब, खजुराहो में केन उफनी; ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट

download 8

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारी बारिश के बीच नदियां उफान पर है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हालात ज्यादा खराब हैं। जबलपुर में बरगी डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा में जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया। नदी का अलार्म लेवल 964 फीट और खतरे का लेवल 967 फीट है। जबलपुर में हल्की बारिश का दौर रहेगा। संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है।

 नर्मदा किनारे के गांवों में टीम तैनात कर लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलना पड़े हैं। जबलपुर और बालाघाट में शनिवार को प्री प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश है।पन्ना, दमोह और कटनी जिलों में‎ बारिश के कारण खजुराहो में केन नदी उफान ‎पर आ गई है। ‎कई गांवों में‎ खेत डूब गए हैं। खरयानी, पलकोहां‎ और ढोड़न गांव के किनारे तक नदी‎ का पानी पहुंचने लगा है।‎मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 12% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने से यह आंकड़ा 100% तक बढ़ा है। एक दिन 6% बारिश ज्यादा हुई थी।

Rate this post